ð कौन सी संधि ने
पेशवा बाजीराव द्वितीय के स्वतंत्र अस्तित्व को समाप्त कर दिया
·
बसीन की संधि
ð मौर्य प्रशासन में
तीस सदस्यों का एक मंडल होता था,मंडल में छः समितियों होती थी,यह किस क्षेत्रीय
व्यवस्था को चलते थे
·
नगर
ð किस ग्रन्थ को
द्वायाश्रय के नाम से जाना जाता है
·
कुमारपालचरित
ð फिरोजतुगलक ने बड़ी
संख्या में तांबा तथा चांदी के मिश्रण से निर्मित सिक्के जरी करवाए,जिन्हें कहा
जाता था...
·
अद्धा एवं विख
ð एडवर्ड टेरी नामक
यूरोपीय यात्री किस मुग़ल शासक के शासनकाल में आया था.
·
जहांगीर
ð प्रथम नियमित ट्रेड
यूनियन 1918 ई. में मद्रास में ‘टेक्सतेल लेबर यूनियन’ के नाम से किसके द्वारा
शुरू की गई थी
·
वी.पी.वाडिया द्वारा
ð मुस्लिमों एवं
भूस्वामित्व के चुनाव क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन का प्रावधान किस ब्रिटिश
अधिनियम के द्वारा किया गया था.
·
मार्ले मिंटो सुधार 1909
ð 1936
में अखिल भारतीय
किसान सभा का गठन हुआ था,जिसके महासचिव थे
·
एन.जी.रंगा
ð “भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस का उद्देश्य ब्रिटेन या उसके उपनिवेशकों की तरह भारत में अपनी सरकार का
घथान करना है”यह कथन किसका है.
·
दादा भाई नारोजी
ð गाँधी जी ने 1932
में किस समझौता के
अंतर्गत हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन की व्यवस्था के विरोध में आमरण अनशन किया
था.
·
कम्युनल अवार्ड
ð 1909
में नासिक में
जैक्सन किस क्रातिकारी का हाथ था.
·
अनंत कन्हारे
ð कैलिफोर्निया में 1907
में ‘इंडियन
इंडिपेंडेंस लीग’की स्थापना किसने की थी
·
तारकनाथ दास
ð मुस्लिम लीग ने
मिक्ति दिवस कब मनाया था.
·
22 दिसंबर 1939
ð 1989
में सिविल सर्विसेज
परीक्षा पद्धति की समीक्षा हेतु किस समिति का गठन किया गया था
·
सतीश चंद्रा समिति
ð संविधान के किस
अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्य सभा में
स्थानों के आबंटन की सूचि है
·
चौथी अनुसूची में
ð संविधान के किस
संशोधन में डोगरी,संथाली तथा वोडो भाषा को शामिल किया गया है
·
92 वा संविधान संशोधन
ð स्टॉक एक्सचेंजों और
वायदा कारोबार के संव्यवहारों पर स्टॉम्प शुल्क से भिन्न कर किसके द्वारा लगाया
जाता है.
·
संघ सरकार द्वारा
ð संविधान के किस
अनुच्छेद में अधीनस्थ न्यायालय या जिला न्यायालय का प्रावधान है
·
अनुच्छेद 233
ð लोकसभा एवं राज्यसभा
के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद में किया गया
है.....
·
अनुच्छेद 108
ð भारत की सबसे छोटी
सीमा किस राज्य के साथ संलग्न है
·
भूटान
ð गंगा कि मध्य एवं
निचली घटी के भाबर एवं तराई प्रदेश में किस प्रकार के वन मिलते है...
·
उष्णकटिबंधीय पर्णपाती अथवा मानसूनी वन
ð पश्चिमी घाट की महत्वपूर्ण
वनस्पति है
·
सागौन
ð पृथ्वी की ध्रुवीय
परिधि है
·
40.008km
ð अंतराष्ट्रीय तिथि
रेखा के समान्तर कौन सी जल संधि स्थित है
·
बेरिंग जल संधि
ð मिस्र में ग्रीष्म
ऋतू में दक्षिणी भाग में गरम,शुष्क,तथा धुल भरी हवाए चलती है.जिसे कहा जाता है
·
ख़मसिन
ð सागरीय क्षेत्रों
में नदी का वह मुहाना,जिसमे प्रायः ज्वार आता रहता है,कहलाता है
·
एश्चुअरी
ð वातानुकूलन के लिए
आपेक्षिक आद्रता होनी चाहिए
·
60% से65% के बीच में
ð त्रिविमीय फिल्मो को
देखने के लिए किस प्रकार के चश्मे का उपयोग किया जाता है
·
पोलेराइड ग्लास युक्त चश्मे का
ð भारी जल का
क्वाथनांक होता है
·
101.42 degree Celsius
No comments:
Post a Comment