Wednesday, May 15, 2013

प्रश्न-- 26 सामान्य अध्ययन


प्रश्न--कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाले प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी थे(1887).कांग्रेस कि अध्यक्षता  करने वाले प्रथम अँगरेज़ कौन था
= जार्ज यूल 1888
पश्न—गाँधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने के वक्त जनसाधारण को करो या मारो का नारा दिया था,उन्हें गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?
=  आगा खां पैलेस
प्रश्न—भारत छोड़ो आंदोलन स्वतंत्रता संघर्ष का प्रथम आंदोलन था,जो नेतृत्व विहीनता कि स्थिति में चलता रहा,इस आंदोलन को हम और किस नाम से जानते है
= अगस्त क्रांति
प्रश्न—9 aug 1942 (भारत छोडों आंदोलन में )को सरकार ने सभी प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया,उन्होंने इस कार्य को किस ऑपरेशन की संज्ञा दी
=  ऑपरेशन जीरो पॉवर
प्रश्न--- सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसने पश्चिमोत्तर भारत की लाल कुर्ती का नेतृत्व किया
= खां अब्दुल गफार खान
प्रश्न-- संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्टारब पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा
= अनु.350 (क)
प्रश्न-- वर्तमान में देश में कितने कृषि विज्ञान केंद्र है
= 605 KVKs (maximum u.p.-68,m.p-47,maharastra-44)
प्रश्न—देश का ‘प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र कौन सा है
= पांडिचेरी
प्रश्न—देश का पहला –राज्य कृषि विश्वविद्यालय जुलाई 1960 में कौन सा खोला गया
= पन्त नगर _उत्तराखंड)
प्रश्न—“ आस्टियो मैलेशिया” नामक रोग शारीर का कौन सा तंत्र प्रभावित करता है?
= कंकाल-तंत्र
प्रश्न-- ई मेल के जन्मदाता रे टॉमसलिन है,वर्ल्ड वाइड वेब.(www) के आविष्कारक कौन है
= टिन बर्नर्स-ली



No comments:

Post a Comment